SSC GD Constable 2021: आवेदन से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो फॉर्म हो जाएगा रिजेक्ट !

 इस वर्ष अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में तारीख लिखी हुई फोटो यानी DOP फोटो लगानी होगी. GD कांस्टेबल की पिछली भर्ती में यह नियम लागू नहीं था. ऐसा नहीं करने पर फॉर्म भी रिजेक्ट हो सकता है.



नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के 25271 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. इसके जरिए सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एनआईए सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बार हुए बदलावों को जान लें, नहीं तो उन्हें दिक्कत हो सकती है...

इस बार आयोग की तरफ से किए गए हैं ये बदलाव

अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एसएससी ने इस बार भर्ती के लिए उमंग ऐप से भी आवेदन करने का विकल्प दिया है. जबकि इससे पहले अभ्यर्थी GD कांस्टेबल के लिए केवल SSC की वेबसाइट या फिर सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकते थे.

इस वर्ष अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में तारीख लिखी हुई फोटो यानी DOP फोटो लगानी होगी. GD कांस्टेबल की पिछली भर्ती में यह नियम लागू नहीं था. ऐसा नहीं करने पर फॉर्म भी रिजेक्ट हो सकता है.


-SSC, इस बार की भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग करेगा. यानी अब गलत उत्तर देने पर प्रश्न का 1/4 अंक काट लिया जायेगा. इससे पहले की GD भर्ती परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती थी. 


- इसके अलावा अभ्यर्थियों को सलाह है कि फॉर्म में डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस आदि की जानकारी सही भरें, क्योंकि आयोग की तरफ से फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन होने पर लिमिटेड तथ्यों में ही सुधार की अनुमति दी जाएगी. 

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. 




Post a Comment

Previous Post Next Post