CIL Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवा मैनेजमेंट ट्रेनी के इन 588 पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है.
CIL MT Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 588 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.ppll
इन पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने साल 2021 में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) पास कर लिया हो. इसलिए आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें. मैनेजमेंट ट्रेनी के इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
कोल इंडिया कुल 588 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित कर रही है. इसमें माइनिंग इंजीनियरिंग के 253, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 117, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 134, सिविल इंजीनियरिंग के 57, इंडस्ट्री इंजीनियरिंग के 15 और जियोलॉजी के 15 पदों पर वैकेंसी है.
भर्ती की जरूरी तारीखें
कोल इंडिया लिमिटेड के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर 10 अगस्त 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2021 है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 9 सितंबर है.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इंजीनियर के पद पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं जियोलॉजी के लिए आवेदक के पास संबंधित फील्ड में एमएससी या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को इन पदों के लिए 1180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क हैं. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है.
यह है आवेदन का तरीका
अगर आप मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट https://www.coalindia.in पर जाना होगा. जहां आपको होम पेज पर इस भर्ती से संबंधित लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. उसमें आपको भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी जिसमें आवेदन फॉर्म का लिंक भी होगा.