अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह की गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तारीफ, भड़क पड़े लोग !



अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. इस बीच वह गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की तारीफ करते हुए बुरे फंस गए हैं. 
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. बिग बी भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह लगभग हर दिन कुछ न कुछ ट्वीट करते हैं. हालांकि, कई बार महानायक ट्रोलर्स के भी निशाने पर आए हैं. इसी बीच हाल ही में अमिताभ अब टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की तारीफ करते हुए ट्रोल हो गए हैं.

अमिताभ ने शेयर किया एनिमेटेड वीडियो

दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है. इसमें नीरज चोपड़ा के उस सीन को रीक्रिएट किया है, जब अंत में वह भाला लेकर दौड़ते हैं और टोक्यो ओलंपिक में भारत का झंडा फहराया.

अमिताभ से हुई ये गलती

T 3993 - एक सीने ने, १०३ crore सीने चौड़े कर दिए 
और भारतीय Olympic Team ने, विश्व भर में, देश का झंडा गाड़ दिया ! pic.twitter.com/wmq1ZJXadn

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 10, 2021

अब अमिताभ के इस ट्वीट के कारण उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा है. बता दें कि महानायक ने यहां गलती से 130 करोड़ की जगह 103 करोड़ की जनता लिख दिया है.

लोगों ने किया ट्रोल

अब सोशल मीडिया यूजर्स से उनकी यह गलती छिप नहीं पाई है. लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए कई कमेंट्स किए हैं.

एक यूजर ने लिखा, '103 करोड़?? ये ज्ञान कौन सी यूनिवर्सिटी पर प्राप्त हुआ है, अंधभक्ति में बची 27 करोड़ जनता को नाइजीरिया पहुंचा दिया गया है.'

अमिताभ ने सुधारी गलती

वहीं, अमिताभ को जल्द ही अपनी गलती का अहसास भी हो गया. उन्होंने भी अपने अगले ट्वीट में गलती सुधारते हुए लिखा, 'गलती में सुधार 130 करोड़.'
हालांकि, इसके बावजूद लोग उनकी गलत ट्वीट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं ये अमिताभ


अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास फिल्में कतार में हैं. जल्द ही उन्हें अजय देवगन के साथ फिल्म 'मेडे' में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह 'गुडबाय', 'तेरा यार हूं मैं', 'झुंड', 'आंखे 2', 'ब्रह्मास्त्र', 'द इंटर्न' और नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट-के' में भी दिखाई देने वाले हैं.






Post a Comment

Previous Post Next Post